पुलिस का स्टीकर लगी बाइक सवार के घुसने से डॉक्टरों का हंगामा
बाइक सवार व्यक्ति को पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के वहां से जाने दिया।
कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर कांड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के बीच पुलिस का स्टीकर लगी बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्ति घुस गया, जिसके चलते गुस्से में आए लोगों ने तुरंत सड़क को अवरुद्ध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
शनिवार को कोलकाता के उत्तरी हिस्से की मुख्य सड़क को प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के साथ मौजूद भीड़ ने 5 घंटे के लिए अवरुद्ध कर दिया। प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले को लेकर न्याय की मांग कर रहे डॉक्टर के प्रदर्शन स्थल पर बाइक पर सवार युवक बेरिकेडिंग वाले इलाके में घुस गया था। दो पहिया वाहन पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक रविंद्र भारती यूनिवर्सिटी सिंधी क्रॉसिंग पर बीटी रोड पर सवेरे 8:00 बजे नाकेबंदी हटा ली गई थी, बाइक सवार व्यक्ति को पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के वहां से जाने दिया।
इसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रदर्शन स्थल पर घुसे बाइक सवार के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की। हालांकि नाकाबंदी हटाने के बाद से स्थिति शांत हो गई है।