नहीं बन पाया अग्निवीर तो बनाया वीडियो और खा लिया जहर

देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए लाई गई अग्निवीर सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में असफल हुए

Update: 2022-11-02 09:09 GMT

बागेश्वर। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए लाई गई अग्निवीर सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में असफल हुए युवक ने ऐसा हौलनाक कदम उठा लिया जिससे उसकी जान चली गई। जंगल में जाकर जहर खाने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया और उसके माध्यम से अपनी हताशा को अन्य के साथ शेयर भी किया है।

दरअसल रानीखेत में इसी वर्ष के पिछले महीने अक्टूबर में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर सेना भर्ती आयोजित की गई थी। इस भर्ती में चयनित हुए युवाओं का जब लिखित परीक्षा का सोमवार को परिणाम आया तो ग्राम मल्लादेश निवासी 20 वर्षीय कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गोस्वामी असफल हो गया।

पिछले 5 साल से सेना में जाने की तैयारी कर रहा युवक इस असफलता से अत्यंत निराश हो गया। जिसके चलते युवक गांव के पास के जंगल में पहुंचा और वहां पहुंच कर उसने जहर खा लिया। परिवार के लोगों को जब युवक के जहर खाने का पता चला तो वह उसे उठाकर कपकोट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मंगलवार की देर रात कमलेश की मौत हो गई। अपनी जान देने से पहले युवक ने अपनी हताशा का वीडियो भी बनाया है जिसमें उसने कहा है कि उसने सेना भर्ती के लिए अपनी ओर से कड़ी मेहनत की थी। लेकिन एनसीसी का सर्टिफिकेट होने के बावजूद उसे कोई तवज्जो नही दी गई। अब मेरे पास जान देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

Tags:    

Similar News