ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान हुआ ध्वस्त - 6 की गई जान

ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से सिकंदराबाद में दो मंजिला मकान जहां ध्वस्त हो गया वहीं एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई

Update: 2024-10-22 04:18 GMT

बुलंदशहर। बीमार महिला को अस्पताल से छुट्टी कराकर घर पर ही ऑक्सीजन देने का फैसला एक परिवार पर भारी पड़ गया । ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान जहां ध्वस्त हो गया वहीं एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर घायल हैं।

गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद कस्बे की आशापुरी कॉलोनी में रहने वाले रियाजुद्दीन की पत्नी रुखसाना बीमार चल रही थी। इस बीमारी के चलते ही रुखसाना को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि रुखसाना को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिस कारण घर पर ही ऑक्सीजन लगाने की बात कह कर रुखसाना की अस्पताल से छुट्टी करा ली गई थी।

बताया जाता है कि जब रुखसाना को घर लाकर ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया जा रहा था तभी अचानक से ऑक्सीजन सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका इतना जबरदस्त तथा कि दो मंजिला मकान धराशाई हो गया। मकान के मलबे के नीचे दबने से मकान मालिक रियाजुद्दीन , उसकी पत्नी रुखसाना, दो बेटे शाहरुख और सिराज सहित 6 लोगों की मौत हो गई जबकि परिवार के बाकी लोग घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मलबे के नीचे दबे लोगों 6 लोगों को छोड़कर बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

Full View


Tags:    

Similar News