सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे 4 श्रमिकों की दम घुटने से हुई मौत

एक इमारत के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान महाराष्ट्र के पुणे के लोनी कालभोर स्थित दम घुटने से 4 श्रमिकों की मौत हो गयी;

Update: 2022-03-02 16:48 GMT

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के निकट लोनी कालभोर स्थित एक इमारत के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार श्रमिकों की बुधवार को मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय श्रमिक सेफ्टी टैंक की सफाई कर रहे थे। शुरुआत में दो मजदूर इमारत के सेफ्टी टैंक में सफाई के लिए उतरे, लेकिन जब वे अंदर गए तो मदद के लिए चिल्लाने लगे तो दो अन्य भी अंदर चले गए। इस बीच चारों की दम घुटने से मौत हो गयी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों की सहायता से श्रमिकों के शव को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान पद्माकर मारुति वाघमारे (36), सिकंदर उर्फ दादा पोपट कस्बे (44), कृष्णा दत्ता जाधव (25) और रूप चंद नवनाथ कांबले (35) के तौर पर हुई है।

वार्ता

Tags:    

Similar News