टक्कर मारने के बाद कार पर पलटा ट्रक- 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

कार मे टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ट्रक उसके ऊपर पलट गया,जिससे कार मे बैठी तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई है।

Update: 2023-12-26 06:56 GMT

गुना। आगे चल रही कार में टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ट्रक उसके ऊपर पलट गया, जिससे डिब्बा बनी कार में बैठी तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने क्रेन एवं जेसीबी की सहायता से कार के ऊपर पलटे ट्रक को उठवाया और उसके नीचे से दबे हुए लोग निकाले गए। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

मंगलवार को राजगढ़ जनपद के सारंगपुर के तारागंज का रहने वाला परिवार भिंड जिले के लहर में मकान उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही इस परिवार की गाड़ी गुना बाईपास पर पहुंची तो वहां पर एक जेसीबी सड़क क्रॉस कर रही थी जिसके चलते ड्राइवर ने अपनी कर को सड़क से नीचे उतर कर खड़ी कर दी थी। जेसीबी के क्रॉस हो जाने के बाद ड्राइवर ने कार को जैसे ही सड़क के ऊपर चढ़ाना, उसी समय पीछे से तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक में कार में टक्कर मार दी और उसके ऊपर पलट गया।

रद्दी भरे ट्रक के कार पर पलट जाने से गाड़ी के भीतर बैठे लोग उसके नीचे दब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन एवं जेसीबी की सहायता से कार के ऊपर पलटे रददी से भरे ट्रक को उठवाया। कार के भीतर सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया है‌। बताया जा रहा है कि तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक के ड्राइवर ने आगे जा रही कार को सावधान करने के लिए ना तो होरन बजाया और ना ही अपने ट्रक के ब्रेक लगाए। बल्कि गलत साइड में ट्रक के काटने से वह कार के ऊपर पलट गया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News