शक्तिशाली भारत के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान देगा आज का बजट : शिवराज

विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-2024 का बजट प्रस्तुत होने के बाद CM चौहान ने कहा कि ये बजट समाज के हर वर्ग के कल्याण का है

Update: 2023-03-01 09:36 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2023-2024 का बजट प्रस्तुत होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये बजट समाज के हर वर्ग के कल्याण वाला हैऔर शक्तिशाली भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश की ओर से अभूतपूर्व योगदान देगा।

 ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि बजट में सिंचाई हो या सड़कें, हर गरीब को छत मुहैया कराने का संकल्प हो या बिजली की बुनियादी सुविधा पूरी करना, सभी चीजों के लिए प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बजट में एक अभिनव पहल करते हुए सोशल इंपेक्ट बॉण्ड लाने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों के लिए सामाजिक महत्व के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ काम करने हेतु एक हजार करोड़ के बॉण्ड जारी किए जाएंगे। चौहान ने कहा कि बजट में बुनियादी सुविधाओं के साथ जनकल्याण और जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाने के पहलू पर भी ध्यान दिया गया है। इसी हेतु से सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा लोक और सलकनपुर में देवी महालोक जैसी योजनाओं के लिए 358 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि कुल मिला कर समाज के हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखने वाला ये बजट है। ये बजट प्रधानमंत्री के सपनों के अनुरूप शक्तिशाली भारत के निर्माण में प्रदेश की ओर से अभूतपूर्व योगदान देगा। प्रधानमंत्री का संकल्प है देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकॉनॉमी बनाने का, उसके तहत मध्यप्रदेश को 550 बिलियन डॉलर की इकॉनॉमी बनाने की दिशा में ये अहम कदम है। वित्त मंत्री के समूचे बजट भाषण के दौरान कांग्रेस की ओर से हंगामा मचाए जाने पर टिप्पणी करते हुए चौहान ने कहा कि कांग्रेस में इतना दम नहीं था कि इतने अच्छे बजट को वे लोग ठीक तरह से सुन पाते, इसीलिए सदन में उन्होंने शोरशराबा शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जनता को भी बजट सुनने नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि उन्होंने ( चौहान ने) विपक्ष से शांत रहने का आग्रह भी किया। लेाकतंत्र की ये परंपरा है, बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष अपनी बात कहता, लेकिन विपक्ष में कोई अनुशासन नहीं है और ना ही उन्हेंं लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास है। शक्तिशाली भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश की ओर से अभूतपूर्व योगदान देगा आज का बजट : शिवराज


Tags:    

Similar News