बाघ ने किया ऐसा हमला हुआ व्यक्ति इस प्रकार क्षत-विक्षत

टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत बीट गौरइया में एक 56 वर्षीय चरवाहे को बाघ ने हमला कर घायल कर दिया है।;

Update: 2022-09-07 12:26 GMT

उमारिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत बीट गौरइया में एक 56 वर्षीय चरवाहे को बाघ ने हमला कर घायल कर दिया है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सूत्रों ने बताया कि घटना पीएफ 169 की है जहां वृद्ध अपनी पत्नी के साथ मवेशी चराने गया था। वहीं झाड़ियों में छिपे बाघ ने वृद्ध चरका बैगा निवासी ग्राम कुम्हर्रा के ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद उसकी बूढ़ी पत्नी ने जोर जोर से चिल्लाने लगी, जिसके बाद बाघ वहां से भाग गया। जानकारी के बाद बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लेकर आई जहां उसका उपचार कराया जा रहा है। बाघ के हमले से वृद्ध के गले सीने सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है।

वार्ता

Tags:    

Similar News