तहसीलदार दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
आज लोकायुक्त पुलिस ने एक तहसीलदार को एक दुकानदार से दस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।;
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भीमपुर में आज लोकायुक्त पुलिस ने एक तहसीलदार को एक दुकानदार से दस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस भोपाल के निरीक्षक व्ही के सिंह ने बताया कि युवराज वाघकर की भीमपुर बस स्टैंड पर दुकान है। युवराज के माता पिता शादी का सामान खरीदने महाराष्ट्र के अमरावती गए थे। उनके घर लौटने पर तहसीलदार भगवानदास तमखानिया ने कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए युवराज की दुकान को सील कर दिया। तहसीलदार ने उसे क्वाॅरेंटाइन रखकर कोरोना की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आने पर दुकान खोलने की बात कही थी।
युवराज वाघकर 25 मार्च को जब दुकान खुलवाने तहसीलदार से मिला तो उन्होंने दुकान खुलवाने के एवज में दस हजार रूपए की मांग की। युवराज के इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस भोपाल को शिकायत करने पर आज सुबह दस सदस्यीय टीम ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार भगवानदास तमखानिया को युवराज वाघकर से दस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। तहसीलदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।