शिवराज ने ओबीसी के आरक्षण को लेकर कमलनाथ पर किए तीखे हमले
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा में आरोप लगाया कि
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 फीसदी आरक्षण दिए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तीखे हमले करते हुए आज कहा कि उन्होंने इसे बरकरार रखने के लिए क्या किया, इसका जवाब उन्हें देना चाहिये।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा में आरोप लगाया कि कांग्रेस पांखड कर रही है। पिछड़ा वर्ग को कांग्रेस ने धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जवाब देना चाहिए कि 27 प्रतिशत आरक्षण को बरकरार करने के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि स्टे कराने का षड्यंत्र किया गया। कांग्रेस का पाखंड हम चलने नहीं देंगे, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है और समाज को तोड़ने के प्रयास में लगी है। कल आदिवासियों को लेकर भ्रम फैलाया और आज पिछड़े वर्ग को भ्रमित करने का कांग्रेस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि 8 मार्च 2019 को 14 से 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का तत्कालीन सरकार ने वचन दिया था। 10 मार्च को याचिका लगी और 19 मार्च को स्टे आ गया। 10 से 19 तारीख तक तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने अपना एडवोकेट जनरल तक न्यायालय में खड़ा नहीं किया।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने अपने शासन के दौरान कोई प्रयास तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछड़े वर्ग की पीठ में छुरा घोंपा है।