मंडीदीप की दो फैक्ट्रियों पर छापा- नकली खाद्य सामग्री जब्त
खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में नकली खाद्य सामग्री जब्त की।
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप स्थित दो फैक्ट्रियों पर प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में नकली खाद्य सामग्री जब्त की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के गोहरगंज एसडीएम आदित्य शर्मा के नेतृत्व में प्रशासन और खाद्य विभाग के संयुक्त दल ने कल मंडीदीप स्थित कंपनियों में पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान घी बनाने वाली एक कंपनी तथा बच्चों के लिए कुरकुरे की तरह खाद्य पदार्थ बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान यहां से बड़ी मात्रा में नकली खाद्य सामग्री जब्त की गयी।
कार्रवाई के दौरान 4 हजार 7 सौ 29 लीटर घी जब्त किया गया, जिसकी कोई टेस्टिंग रिपोर्ट कंपनी के पास नहीं थी। साथ ही चार हजार किलो पाश्चुरीकृत बटर भी यहां से जब्त किया गया, जिसकी टेस्टिंग रिपोर्ट नहीं होन के साथ एक्सपायरी, निर्माण की कोई तारीख नहीं थी। बटर कहां से खरीदा गया, इसका भी कोई रिकॉर्ड इस कंपनी के पास नहीं था। जानकारी के अनुसार इस कंपनी ने 13 दिसंबर 2021 के बाद से घी की कोई टेस्टिंग नहीं कराई है। जब्त की गई सामग्री की कीमत 19 लाख 59 हजार से अधिक आंकी गयी।
इसी तरह दल ने एक फूड कंपनी पहुंचकर जांच पड़ताल की तो वहां बच्चों के लिए कुरकुरे की तरह ही फ्राइड फूड का बड़ा जखीरा मिला। जिस पर निर्माण और एक्सपायरी डेट नहीं थी। साथ ही जिस पदार्थ से इसका निर्माण किया जा रहा है, इस पर कोई डेट अंकित नहीं पाई गयी। इससे स्पष्ट है कि ऐसे खाद्य पदार्थ स्वास्थ के लिए हानिकारक हैं। अधिकारियों ने यहां से 03 लाख 72 हजार कीमत का बड़ी मात्रा में खाद्य पदार्थ, 3600 किलो मसाला आदि जब्त किया