विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से पटवारी निलंबित
जिले में जिला प्रशासन ने अशोभनीय कृत्य के मामले में एक पटवारी को निलंबित कर दिया है।;
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में जिला प्रशासन ने अशोभनीय कृत्य के मामले में एक पटवारी को निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बीना तहसील कार्यालय के भानगढ़ हल्का क्रमांक 14 के पटवारी विनोद अहिरवार को जनपद पंचायत सदस्य के साथ अशोभनीय कृत्य, जनप्रतिनिधि का अपमान किया जाने और राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की छवि धूमिल करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वार्ता