लो जी अब इस शहर में गोडसे की मूर्ति स्थापित करने की तैयारी- मांगी परमिशन
महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा की स्थापना की तैयारियां ग्वालियर में एक बार फिर से तेज कर दी गई है।
नई दिल्ली। महात्मा गांधी के हत्यारे बताए जा रहे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा की स्थापना की तैयारियां ग्वालियर में एक बार फिर से तेज कर दी गई है। हिंदू महासभा की ओर से एसडीएम को पत्र लिखकर मूर्ति स्थापित करने की परमिशन मांगी गई है। अभी तक हिंदू महासभा नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करती रही है।
बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा एक बार फिर से महात्मा गांधी के हत्यारोपी बताए जा रहे नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को लेकर एक बार फिर से सक्रिय हो गई है। हिंदू महासभा की ओर से अपने कार्यालय के भीतर नाथूराम गोडसे और उनके साथी नारायण आप्टे की प्रतिमा लगाने की अनुमति प्रशासन से मांगी गई है। प्रशासन से अनुमति लेने के लिए हिंदू महासभा की ओर से बाकायदा जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को पत्र लिखा गया है। हिंदू महासभा ने जिला प्रशासन को दिए पत्र में कहा है कि विश्व मानव अधिकार दिवस पर नाथूराम गोडसे एवं नारायण आप्टे की मूर्ति लगाने की अनुमति दी जाए।
उल्लेखनीय है कि नाथूराम गोडसे को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली हिंदू महासभा की ओर से वर्ष 2017 में नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित करते हुए मंदिर बनाया गया था। उस समय नाथूराम गोडसे के मंदिर पर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने मंदिर को बंद कराते हुए मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया था। उसी समय से नाथूराम गोडसे की मूर्ति जिला प्रशासन के कब्जे में है।