अभी अभी- सरकारी अस्पताल में लगी आग - कुछ बच्चों के फंसे होने की आशंका

कमला नेहरु शासकीय अस्पताल के एक हिस्से में आग लगने की सूचना के बाद अस्पताल पुलिस और दमकल कर्मचारी तत्काल हरकत में आ गए।

Update: 2021-11-08 17:09 GMT

भोपाल। भोपाल के कमला नेहरु शासकीय अस्पताल के एक हिस्से में आज रात आग लगने की सूचना के बाद अस्पताल प्रबंधन, पुलिस और दमकल कर्मचारी तत्काल हरकत में आ गए।

प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर फिलहाल नहीं है, लेेकिन कुछ बच्चों के फसे होने की आशंका है। आग अस्पताल के तीसरे माले पर स्थित शिशु वार्ड के हिस्से में लगने की सूचना है। आग लगने के कारण का भी खुलासा नहीं हो सका है।

सूचना मिलते ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आग लगने की सूचना पर तत्काल अधिकारियों से जानकारी हासिल कर आवश्यक निर्देश दिए।

इस बीच जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटनास्थल पर मौजूद मीडिया को बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। वार्ड में मौजूद बच्चों को अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर उनका इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है और सभी बच्चे सुरक्षित है। वार्ड से धुंआ आदि भी निकाल दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग किस कारण से लगी और कितने बच्चे प्रभावित हुए, इसके बारे में जानकारी अस्पताल प्रबंधन या जिला प्रशासन कुछ देर बताएगा। लेकिन राहत की बात है कि आग पर काबू पा लिया गया है और बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

कमला नेहरु अस्पताल यहां हमीदिया अस्पताल परिसर में स्थित है। इसकी तीसरी मंजिल पर स्थित शिशु वार्ड में रात्रि लगभग नौ बजे के आसपास आग लगने की सूचना के बाद अस्पताल प्रबंधन के साथ दमकल विभाग के कर्मचारी, पुलिस और दमकल वाहन पहुंचे।

अस्पताल के आसपास शिशु वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजन चिंतित अवस्था में दिखे, जिन्हें पुलिस ने समझाया। इस बीच एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने शिशु वार्ड से धुंआ निकलते देखा। इसके बाद वहां मौजूद लोग इधर उधर भागते हुए देखे गए।

वार्ता

Tags:    

Similar News