न्यू मार्केट के 'सब वे' स्थित दुकानों में आग
दुकानों में लगी आग पर काबू पाने के लिए लगभग आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहनों की मदद ली गयी और देर रात आग पर काबू पाया गया।
भोपाल। भोपाल के न्यू मार्केट में 'सब वे' में स्थित दुकानों में लगी आग पर काबू पाने के लिए लगभग आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहनों की मदद ली गयी और देर रात आग पर काबू पाया गया।
दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार में लगभग पौने ग्यारह बजे सब वे स्थित दो तीन दुकानों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सघन इलाका होने के कारण दमकल अमला तुरंत सक्रिय हुआ और सब वे के दोनों ओर दमकल वाहन लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। लगभग दो तीन घंटों के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाने के बाद सब वे में भरा पानी भी बाहर निकालकर दमकल अमला मौके से रवाना हुआ।
सूत्रों ने कहा कि सब वे में लगभग एक दर्जन दुकानें मौजूद हैं।जिनमें वस्त्र और इलेक्ट्रानिक सामान संबंधी दुकानें भी शामिल हैं। दो तीन दुकानों में आग लगने की सूचना पर दमकल अमला पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जतायी गयी है। आग के कारण हुए नुकसान का आकलन तत्काल नहीं हो सका।
घटना की सूचना मिलने पर रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात्रि में कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और नुकसान का आकलन बाद में किया जाएगा। उन्होंने शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगने की आशंका जतायी है।