स्कूली विद्यार्थियों से भरी वैन में आग के बाद विस्फोट
जुलवानिया थाना क्षेत्र के कुसमरी ग्राम के पास आज एक विद्यालय के वाहन में आग लगने के बाद उसमें विस्फोट हो गया।
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया थाना क्षेत्र के कुसमरी ग्राम के पास आज एक विद्यालय के वाहन में आग लगने के बाद उसमें विस्फोट हो गया। हालांकि कुछ पल पहले समस्त 10 विद्यार्थियों को बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि ग्राम लिंगवा और कुसमरी से विद्यार्थियों को पीपरी बुजुर्ग स्थित हिमालय एकेडमी नामक स्कूल ले जा रही वैन रास्ते में रुकी थी। इसी दौरान एक विद्यार्थी एक दुकान पर कुछ सामान लेने गया। दुकानदार ने वाहन में आग जलती देखी और वाहन चालक को सूचित किया। चालक ने तत्काल समस्त विद्यार्थियों को नीचे उतार लिया।
उन्होंने बताया कि नीचे उतारने के बाद वाहन में आग लग गई और उसमें विस्फोट हो गया। वाहन का परमिट और फिटनेस नहीं पाया गया तथा यह एलपीजी गैस से भी चलती पाई गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक अभिभावक सुनील बडोले द्वारा अपने बच्चे को वाहन में बैठाए जाने के दौरान भी आग लगी देखी गई और उसने वाहन चालक की मदद से बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभिभावकों के शिकायत आवेदन पर वाहन मालिक तथा चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यातायात सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले की समस्त स्कूली बसों की विधिवत जांच की गई थी।
उधर, बड़वानी के जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि घटना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए एसडीएम राजपुर को हिमालय एकेडमी पिपरी बुजुर्ग में जांच के लिए भेजा गया और कई खामियां पाए जाने पर स्कूल संचालक सर्वेश कुमार निवासी दिल्ली के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूल की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि समय रहते विद्यार्थी वाहन से नहीं निकलते तो बड़ी घटना होने की आशंका थी। जिला कलेक्टर ने जिले के विद्यालयों में संचालित वाहनों की जांच के भी निर्देश दिए हैं।
वार्ता