CISF जवान की तालाब में डूबने से मौत
उमरिया जिले में केन्द्रीय आैद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान की किरनताल तालाब में डूब जाने से मौत हो गयी है।;
उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान की किरनताल तालाब में डूब जाने से मौत हो गयी है। जवान तालाब के समीप अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय से लगे हुए किरनताल गांव में स्थित तालाब में कल शाम सीआईएसएफ का जवान जितेन्द्र कुमार जाट अपने साथियों सहित पिकनिक मनाने गया था और तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने के कारण उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने कड़े परिश्रम के उपरांत उसका शव निकाल लिया है और मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दिया। मृतक सीआईएसएफ जवान स्थानीय उमरिया कोल मांइस में सुरक्षा गार्ड के पद पर पदस्थ था।
वार्ता