नायब तहसीलदार पर पथराव करने वाले रेत माफिया पर चला बुलडोजर

नर्मदापुरम में रेत माफिया के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाते हुए उसकी चार दुकानों को जमींदोज करवा दिया है।;

Update: 2023-12-16 06:47 GMT

नर्मदा पुरम। मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण करने वाली नई सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए पहली बार नर्मदापुरम में रेत माफिया के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाते हुए उसकी चार दुकानों को जमींदोज करवा दिया है। जिस समय लोग सोकर भी नहीं उठे थे उससे पहले ही जेसीबी ने अपनी गड़गड़ाहट शुरू कर दी थी।

शनिवार को मध्य प्रदेश की नई सरकार ने दूसरा बड़ा एक्शन लेते हुए नायब तहसीलदार के ऊपर पिछले दिनों पथराव करके अपनी हनक दिखाने वाले रेत माफिया के नर्मदा पुरम स्थित अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया है। शनिवार को अंजाम दिए गए इस बुलडोजर एक्शन के अंतर्गत रेत माफिया की ओर से अवैध रूप से निर्मित की गई चार दुकानों को जमींदोज कर दिया गया है।

शनिवार की सवेरे जब लोगों की जेसीबी की आवाज को सुनकर आंख खुली तो ठंड होने के बावजूद भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। 2 दिन पहले ही अफसरों की टीम पर पथराव करने वाले रेत माफिया के अवैध निर्माण पर बुलडोजर टूट पड़ा। इससे पहले भोपाल में भाजपा कार्यकर्ता की तलवार से हाथ काटने वाले पांच आरोपियों के तीन मकान ध्वस्त कर दिए गए थे।

Full View



Tags:    

Similar News