दुस्साहस- अर्दली से हाथापाई कर युवक अदालत से फाइल लेकर भागा
काफी दौड़-धूप के बाद फाइल लेकर भागे दुस्साहसी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गोरखपुर। एसीजेएम द्वितीय की कोर्ट के डेसबोर्ड से एक व्यक्ति दो फाइल लेकर भाग खड़ा हुआ। अर्दली ने दौड़कर जब उसे पकड़ा तो आरोपी ने उसके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। काफी दौड़-धूप के बाद फाइल लेकर भागे दुस्साहसी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रविवार को कैंट थाने में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 2 के पेशकार रीडर एवं मुकदमे के वादी धर्मवीर चौधरी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह शनिवार की अपराहन तकरीबन 2 बजकर 30 मिनट पर कोर्ट में बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां पर पहुंचा जमशेद नामक युवक धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित नरवाज अली बनाम राम भजन सिंह की दो फाइल उठाकर भाग लिया। अदालत के अर्दली मोहम्मद शमीम ने दौड़कर जब उसे पकड़ा तो उसने अर्दली के साथ बुरी तरह से हाथापाई कर दी।
पुलिस के मुताबिक फाइल लेकर भागा युवक घटना के समय नशे में टल्ली था। आरोपी युवक वाहन चोर है और अदालत की डेसबोर्ड पर रखी फाईलों को देखकर उसे ऐसा लगा कि जो फाइल लेकर वह भाग रहा है, वह उसी की फाइलें है। इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने बताया है कि फाइल लेकर भागने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।