आसाराम की आशाएं जीवित- फिर मिली अंतरिम जमानत- हाई कोर्ट ने....
आसाराम की बीमारी ठीक हो जाएगी और वह शायद आज या कल बाहर आ जाएगा।;

जोधपुर। आश्रम के भीतर नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की उम्मीदों को जिंदा रखते हुए गुजरात के बाद अब राजस्थान हाई कोर्ट से भी उसे राहत मिल गई है। अदालत ने आसाराम की अंतरिम जमानत 1 जुलाई तक बढ़ा दी है।
सोमवार को राजस्थान हाई कोर्ट ने आश्रम के भीतर नाबालिग के साथ बलात्कार करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को राहत देते हुए उसकी अंतरिम जमानत को 1 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। हाई कोर्ट ने आसाराम को सुप्रीम कोर्ट की ओर से पहले से जारी शर्तों का पालन करने का कहा है।
सोमवार को जस्टिस दिनेश मेहता एवं जस्टिस विनीत कुमार की खंडपीठ में आसाराम की अंतरिम जमानत को लेकर सुनवाई हुई। अदालत ने आसाराम को जब 30 जून तक की अवधि के लिए अंतरिम जमानत देने की बात कही तो आसाराम के अधिवक्ता ने अंतिम दिन छुट्टी होने की बात कहते हुए इसे 1 जुलाई तक करने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के मामले में आसाराम 14 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक अंतिम जमानत पर था, लेकिन अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद आसाराम ने जोधपुर पहुंचकर 1 अप्रैल को सरेंडर कर दिया था और उसी रात वह खुद को बीमार होना बताते हुए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हो गया था और अभी तक वहीं पर भर्ती है।
उम्मीद की जा रही है कि आज अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब अस्पताल में इलाज करा रहे आसाराम की बीमारी ठीक हो जाएगी और वह शायद आज या कल बाहर आ जाएगा।