सुखबीर बादल पर हमले की सुप्रीम कोर्ट से न्यायिक जांच करवाई जाये- झिंजर
उच्चतम न्यायालय से न्यायिक जांच की मांग और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।;
चंडीगढ़। यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरबजीत सिंह झिंजर ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर हुये हमले की निंदा करते हुये उच्चतम न्यायालय से घटना की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है।
झिंजर ने गुरुवार को आशंका व्यक्त की कि यह हमला आम आदमी पार्टी (आप) सरकार, एजेंसियों और आतंकवादियों के बीच मिलीभगत का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, “ यह चौंकाने वाली बात है कि एक ज्ञात आतंकवादी, नारायण सिंह चौधरी, जिसका आईएसआई के साथ संबंध है और आतंकवादी गतिविधियों का इतिहास है, को पुलिस द्वारा स्वीकार करने के बावजूद कि सुखबीर बादल को पिछले 11-12 वर्षों से उससे खतरा है, को गिरफ्तार नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने यह भी स्वीकार किया है कि उन्हें पता था कि चौधरी हमले से एक दिन पहले भी दरबार साहिब गया था। दरअसल, सीसीटीवी फुटेज में हमले से एक दिन पहले सुखबीर बादल के पास दरबार साहिब के अंदर चौधरी को घूमते हुये देखा जा सकता है। इतना ही नहीं चौधरी ने पंजाब पुलिस के एक अधीक्षक से मुलाकात की और हाथ भी मिलाया। उन्होंने कहा कि सवाल ये है कि आखिर उन्होंने किस मुद्दे पर बात की। यह हमले में उनकी संभावित संलिप्तता के बारे में सवाल उठाता है।
सुरक्षा चूक की गंभीरता को देखते हुये श्री झिंझर ने उच्चतम न्यायालय से न्यायिक जांच की मांग और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को अपनी पीठ थपथपाने के बजाय इस घटना में अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिये। उन्होंने कहा, “ हम इस घटना की निष्पक्ष जांच करने के लिये पंजाब पुलिस और सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते।