संभल। शहर की शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद को लेकर जिला न्यायालय में चल रहे मुकदमे की सुनवाई करने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही सभी पक्षों से चार हफ्ते के भीतर हाईकोर्ट ने अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।
बुधवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत शहर की शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद को लेकर जनपद न्यायालय में चल रहे मुकदमे की सुनवाई पर हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुए सभी पक्षों से चार हफ्ते के भीतर इस बाबत अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।
बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद की इंतजामियां कमेटी की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए जिला अदालत में मामले की सुनवाई पर रोक लगाई है।