यौन शोषण मामले में आसाराम को मिली जमानत- लेकिन भक्तों से रहना...
वर्ष 2013 में हुए रेप के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मेडिकल आधार पर स्वयंभू संत को यह राहत दी गई है।;
नई दिल्ली। यौन शोषण मामले में शंभू संत आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतिम जमानत दे दी गई है। वर्ष 2013 में हुए रेप के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मेडिकल आधार पर स्वयंभू संत को यह राहत दी गई है।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्वयंभू संत आसाराम बापू को बलात्कार के मामले में अंतरिम जमानत दे दी गई है। 31 मार्च तक के लिए दी गई जमानत के साथ सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को निर्देश दिया है कि वह अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद अपने अनुयायियों से मुलाकात नहीं करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि आसाराम बापू को तीन पुलिस कर्मियों का एस्कॉर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें भी यह शर्त रहेगी कि वह सबूत के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे साथ ही आसाराम बापू को अंतरिम जमानत के दौरान अपने अनुयायियों से सामूहिक रूप से मिलने की इजाजत भी नहीं होगी।