परीक्षा की तैयारी कर रहे आशार्थियों को निःशुल्क मार्गदर्शन
कोटा। राजस्थान में कोटा के जिला प्रशासन ने जिले के सिविल सेवा आईएएस-आरएएस आशार्थियों को परीक्षा तैयारी के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन देने की अभिनव पहल शुरू की है।
संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे लक्ष्य तय कर मेहनत से इसमें जुट जाएं, सफलता अवश्य मिलेगी। जिला कलक्टर ओपी बुनकर, अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। संभागीय आयुक्त ने परीक्षा आशार्थियों को सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने अपनी बात यूं शुरू की ‘यूं ही नहीं मिलती है राही को मंजिल, एक जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है’’।
डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं है, ना ही कोई निर्धारित रूल है। सिर्फ और सिर्फ लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत से जुट जाएं तो आप को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन गतिविधियों, परिवार से जुड़ाव, मित्रों का साथ भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जब पढ़ाई करें तो सिर्फ पढ़े यानी पूरी तल्लीनता व एकाग्रता से पढ़ें। अपनी रूचि, क्षमताओं को पहचान कर लक्ष्य तय करें ना कि किसी के दबाव या प्रभाव में आकर। निरंतर अध्ययन के साथ प्रतिस्पर्द्धा भी जरूरी है। मोटिवेटेड रहें, लक्ष्य पर केन्द्रित रहें। वांछित सामग्री का संकलन करें। तैयारी का समय-समय पर आंकलन कर निरंतर सुधार करते चलें।