मुसीबत में हैल्पलाईप नंबर का प्रयोग कर पुलिस सहायता पायें महिलाएं-धर्मेन्द्र

मुसीबत में हैल्पलाईप नंबर का प्रयोग कर पुलिस सहायता पायें महिलाएं-धर्मेन्द्र

मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अंर्तगत आर्य कन्या इंटर काॅलेज में आयोजित किये गये कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओें को जागरूक करते हुए पढाई के टिप्स दिये और कहा कि मुसीबत के समय हैल्पलाईन नंबरों का प्रयोग करते हुए तुरंत ही पुलिस की सहायत प्राप्त करें। उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों की मित्र है। जो प्रदेशवासियों की सुरक्षा में लगी हुई है।

बुधवार को कस्बे के आर्य कन्या इंटर कॉलिज में मिशन शक्ति अभियान के अंर्तगत आयोजित किये गये कार्यक्रम में चरथावल थाना प्रभारी धर्मेन्द्र चैधरी ने छात्राओ को जागरूक करते हुए पढ़ाई के गुर बतायें। इस मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि छात्राएं-छात्रों से कम नहीं है।स हर क्षेत्र में छात्राएं आगे निकलकर देश की कमान संभाल रही हैं। उन्होंने छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वह मेहनत करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करें और सफलता अर्जित करते हुए अपने माता-पिता और गुरूजनों के साथ क्षेत्र का नाम रोशन करें।

उन्होंने कहा कि वह एक लक्ष्य को निर्धारित करके आगे बढ़ने का कार्य करें तथा अपने देश का नाम रोशन करें। उन्होंने छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूक करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जब भी महिलाएं मुसीबत में हो तो वह तुरंत हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करके पुलिस की सहायता पा सकते हैं। उनकी पूरी मदद की जाएगी तथा नाम भी गुप्त रखा जाएगा। उन्होनेे कहा कि पुलिस आपकी मित्र है। जो हर समय प्रदेशवासियों की सुरक्षा मेेेें लगी हुई है। निसंकोच होकर पुलिस को अपनी बात बतायें। पुलिस हरसंभव सहायता करेगी। इस मौके पर सैकड़ों छात्राएं मौजूद रही।

Next Story
epmty
epmty
Top