चोरी करके ईटों के बीच दबाई गई बंदूक बरामद- एक आरोपी गिरफ्तार

चोरी करके ईटों के बीच दबाई गई बंदूक बरामद- एक आरोपी गिरफ्तार

शाहपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पलडी से चोरी की गई डबल बैरल बंदूक को पुलिस ने भागदौड़ करते हुए ईटों के नीचे से बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आरोपी बनाए गए अन्य लोगों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई है।

शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलडी में बीते दिन की रात चोर अमरीश पुत्र भरत सिंह के घर का ताला तोड़कर भीतर घुस गए थे। जहां से उन्होंने डबल बैरल बंदूक उठाई और उसे चोरी कर चलते बने। पीड़ित मकान मालिक को जब बंदूक चोरी हुई मिली तो पीड़ित ने शाहपुर थाने पहुंचकर गांव के ही अतुल उर्फ तुल्ला पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम पलडी आकिल पुत्र साबिर निवासी ग्राम पलडी और एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने छानबीन के दौरान एक आरोपी अतुल को गिरफ्तार करते हुए उससे पूछताछ की आरोपी की। आरोपी की निशानदेही पर प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह और कांस्टेबल नितिन कुमार, विजय कुमार और पुष्पेंद्र शर्मा के साथ ग्राम पलडी गांव में ही कल्लू पुत्र भोला के घर के पास दबिश देते हुए ईटों के चटटों के नीचे दबाकर रखी गई डबल बैरल बंदूक को बरामद कर लिया। पुलिस ने चोरी हुई बंदूक को बरामद करने के उपरांत लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल रवाना कर दिया है। जबकि बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश देते हुए उनकी धरपकड़ के प्रयास कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top