केजरीवाल को मिलेगी रिहाई? SC में जमानत पर दी जा रही ऐसी ऐसी दलीलें
जस्टिस उज्जवल भुइयां की बेंच में चल रही सुनवाई में सीबीआई और केजरीवाल के वकील अपना अपना पक्ष रख रहे हैं।
नई दिल्ली। शराब घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही अहम सुनवाई में अपनी अपनी दलीलें दी जा रही है।
बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सीबीआई की ओर से की गई अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए केजरीवाल की ओर से देश की सबसे बड़ी अदालत से राहत की डिमांड की गई है।
जस्टिस सूर्यकांत एवं जस्टिस उज्जवल भुइयां की बेंच में चल रही सुनवाई में सीबीआई और केजरीवाल के वकील अपना अपना पक्ष रख रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के मनी लांड्रिंग के मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है। सीबीआई केस में अदालत ने अगर आज अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी तो वह तिहाड़ जेल से बाहर निकाल कर आ जाएंगे।
कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दिल्ली के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता, आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज रहे विजय नायर जमानत के बाद अभी तक बाहर आ चुके हैं। इन सभी नेताओं को सुप्रीम कोर्ट की ओर से राहत दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी जेल से बाहर आ सकते हैं।