सब मोदी चोर ही क्यों होते हैं? राहुल गांधी को अब एक और नोटिस
अदालत ने आगामी 12 अप्रैल को कांग्रेस नेता को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।;
नई दिल्ली। मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के बाद मिली 2 साल की सजा की वजह से अपनी लोकसभा की सदस्यता हाथों से गंवा चुके राहुल गांधी की परेशानियां सांसदी गंवाने के बावजूद कम नहीं हो रही है। पटना की एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से राहुल गांधी को अब नया समन जारी किया गया है। अदालत ने आगामी 12 अप्रैल को कांग्रेस नेता को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।
बृहस्पतिवार को बिहार के पटना की एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक नोटिस जारी किया गया है। मोदी सरनेम मामले को लेकर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा जारी किए गए इस नये नोटिस में राहुल गांधी से कहा गया है कि वह आगामी 12 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर हो। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी द्वारा वर्ष 2019 में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब इस मुकदमे के सिलसिले में एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने कर्नाटक में हुई चुनावी सभा में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि आखिर सभी मोदी चोर क्यों होते हैं? इस मामले को लेकर गुजरात के सूरत मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे में सूरत की अदालत द्वारा राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई थी। लोकसभा सचिवालय ने तत्परता दिखाते हुए सजा सुनाने के एक दिन बाद ही राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने का फरमान जारी कर दिया था।