लगी कोर्ट की सुप्रीम फटकार तो हेमंत ने वापस ले ली जमानत याचिका

अदालत ने कहा है कि आपका आचरण बहुत कुछ अपने आप कह रहा है।

Update: 2024-05-22 08:34 GMT

रांची। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर अंतरिम जमानत मांगने वाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका वापस ले ली है।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्रायल कोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर करने की बात छिपाने को लेकर कड़ी फटकार लगाई है। अदालत की ओर से लगी कड़ी फटकार के बाद हेमंत सोरेन ने फटाफट अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका वापस ले ली है।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता एवं जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल को वार्निंग देते हुए कहा है कि अगर अदालत मामले की तह तक जाएगी तो इससे हेमंत सोरेन को नुकसान पहुंचेगा। कोर्ट की यह दो टूक बात सुनते ही हड़बड़ाहट में आए कपिल सिब्बल ने कहा कि वह याचिका वापस ले रहे हैं। अदालत ने कहा है कि आपका आचरण बहुत कुछ अपने आप कह रहा है।

Tags:    

Similar News