अतीक हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट पहुंची यूपी सरकार

सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर उसका पक्ष सुने बिना कोई भी आदेश जारी न करने की अपील की है।

Update: 2023-04-26 07:29 GMT

नई दिल्ली। पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में अब यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर उसका पक्ष सुने बिना कोई भी आदेश जारी न करने की अपील की है।

गौरतलब है कि प्रयागराज में अतीक अहमद तथा उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी के दौरान तीन शूटर ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी। इस मामले में यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन करने के साथ-साथ न्यायिक आयोग भी बना दिया है।

अब यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल करते हुए कहा है कि अतीक अहमद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट यूपी सरकार का पक्ष सुने बिना कोई आदेश ना जारी करें। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

Tags:    

Similar News