सीओ सरधना पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार- गैर जमानती वारंट..
गिरफ्तारी की तलवार लटकाते हुए अदालत ने पुलिस को उन्हें अरेस्ट कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।
मेरठ। सरधना के पुलिस क्षेत्राधिकारी के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकाते हुए अदालत ने पुलिस को उन्हें अरेस्ट कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।
बृहस्पतिवार को टप्पल में हुई हत्या के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद को सरधना संजय जायसवाल गवाही के लिए अदालत में हाजिर नहीं हुए हैं। सीओ के अदालत में हाजिर नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए adj9 सुनील सिंह ने अब को संजय जायसवाल को कोर्ट में पेश करने का आदेश देते हुए मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भेजा है। जिसमें 18 जनवरी को सीईओ सरधना को अदालत में हाजिर करने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के दौरान टप्पल थाने में महेंद्र सिंह एवं अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। अदालत ने इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चिट्ठी भेज कर कहा है कि इस मामले को उच्च न्यायालय ने जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया है।
टप्पल में तत्कालीन इंस्पेक्टर रहे संजय जयसवाल इस मामले में गवाह है जो मौजूदा समय में जनपद मेरठ के सरधना में सीओ के पद पर तैनात हैं।