तलब कर बोली कोर्ट- अदालत में हाजिर हो कंगना रनौत

कंगना रनौत के खिलाफ अगर आरोप सिद्ध होते हैं तो उन्हें अब सजा का भी सामना करना पड़ सकता है।

Update: 2024-10-25 08:15 GMT

बुलंदशहर। किसान आंदोलन को लेकर जारी किए गए बयान की शिकायत पर बुलंदशहर की एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट की सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को अदालत में तलब किया गया है।

शुक्रवार को एमपी एमएलए अदालत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट की बीजेपी सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को कोर्ट में तलब किया है। किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान के संबंध में अदालत की ओर से कंगना रनौत को आज अदालत में हाजिर होने का आदेश जारी किया गया था।

उल्लेखनीय कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 25 अगस्त को जारी किए अपने बयान में कहा था कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां पर रेप एवं मर्डर की घटनाएं अंजाम दी गई थी।

उन्होंने कहा था कि यह तो अच्छा हुआ कि केंद्र सरकार ने किसान बिल वापस ले लिए थे, अन्यथा उपद्रवियों की प्लानिंग बहुत लंबी थी और वह देश में कुछ भी कर सकते थे। कानूनी जानकारों की ओर से कहा जा रहा है कि कोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ अगर आरोप सिद्ध होते हैं तो उन्हें अब सजा का भी सामना करना पड़ सकता है।Full View

Tags:    

Similar News