CJI को लेकर की गई टिप्पणी से बयानवीर बने BJP सांसद की मुश्किलें बढ़ीं

अटॉर्नी जनरल एवं सॉलिसिटर जनरल को भी इस बाबत चिट्ठी लिखी गई है।;

Update: 2025-04-22 06:38 GMT

नई दिल्ली। देश के मुख्य न्यायाधीश को लेकर विवादित टिप्पणी करके बयानवीर बने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की मुश्किलें उस समय बढ़ गई जब सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर एक्शन लेते हुए उनके खिलाफ अवमानना के मामले को अगले हफ्ते के लिए लिस्ट कर दिया।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना पर विवादित बयान देकर चौतरफा फंसे बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ एक्शन लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ दाखिल की गई याचिका को अगले हफ्ते के लिए लिस्ट कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के बयानवीर सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अधिवक्ताओं की ओर से अवमानना का मुकदमा चलाने के लिए अटॉर्नी जनरल से सहमति मांगी हुई है।

मंगलवार को अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे की ओर से दिए गए बयानों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मामले में सरकार तो कुछ कर नहीं पा रही है जबकि अटॉर्नी जनरल एवं सॉलिसिटर जनरल को भी इस बाबत चिट्ठी लिखी गई है।

इस पर जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने मामले को अगले हफ्ते के लिए लिस्ट कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों दिए बयान में कहा था कि भारत में गृह युद्ध के लिए सीजी संजीव खन्ना जिम्मेदार है इसके बाद सोशल मीडिया।

इस पर जस्टिस बीआर गवई ने कहा है कि आप जो फाइल करना चाहते हैं वह फाइल करें। वकील ने फिर कहा मैंने फाइल कर दिया है और डायरी नंबर दे सकता हूं।

फिर वकील ने कहा कि भाषण वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के लिए कई विवादित बयानों का इस्तेमाल किया जा रहा हैFull View

Tags:    

Similar News