हाईकोर्ट की फटकार के बाद बाबा रामदेव का यू टर्न- शरबत जिहाद..

उनके बयान अदालत की अंतरात्मा को भीतर तक झककोर दिया है।;

Update: 2025-04-22 08:45 GMT

नई दिल्ली। हाईकोर्ट की ओर लगाई गई कड़ी फटकार के बाद योग गुरु एवं पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव ने आश्वासन दिया है कि वह हमदर्द के रूह अफजा को लेकर की गई अपनी कथित शरबत जिहाद की टिप्पणी से संबंधित वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट को तुरंत हटा देंगे।

मंगलवार को पतंजलि योगपीठ के बाबा रामदेव की ओर से शरबत जिहाद टिप्पणी के मामले को लेकर हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव के बयान को अनुचित बताते हुए कहा कि उनके बयान अदालत की अंतरात्मा को भीतर तक झककोर दिया है।

यूनानी दवा बनाने वाली कंपनी हमदर्द के वकील ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि हाल ही में पतंजलि के गुलाब शरबत का प्रचार करते हुए बाबा रामदेव ने दावा किया था कि हमदर्द के रूह अफजा शरबत से अर्जित धन का उपयोग मदरसे और मस्जिद बनाने में किया गया।

हालांकि बाद में योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी ब्रांड अथवा समुदाय का नाम नहीं लिया है।

बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स लिमिटेड के खिलाफ हमदर्द नेशनल फाउंडेशन इंडिया की ओर से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति अमित बंसल ने कहा कि शरबत जिहाद टिप्पणी ने अदालत की अंतरात्मा को भी झकझोर दिया है। यह उचित नहीं है ।

उन्होंने रामदेव के वकील से कहा कि वह अपने मुवक्किल से निर्देश ले अन्यथा सख्त आदेश दिया जाएगा। अदालत की ओर से लगाई गई फटकार के बाद बाबा रामदेव ने आश्वासन दिया है कि वह हमदर्द के रूह अफजा शरबत को लेकर की गई अपनी कथित शरबत जिहाद टिप्पणी से संबंधित वीडियो एवं सोशल मीडिया पोस्ट को तुरंत हटा लेंगे।Full View

Tags:    

Similar News