मणिपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख- सरकार कार्रवाई करें वरना..

सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा,कि मणिपुर सरकार घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ जो भी कार्रवाई करे, कोर्ट को अवगत कराएं।

Update: 2023-07-20 07:34 GMT

नई दिल्ली। मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर अपमानजनक व्यवहार करने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना लहजा सख्त करते हुए कहा है कि मणिपुर सरकार घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ जो भी कार्रवाई करे, उसके बारे में कोर्ट को अवगत कराएं।


गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मणिपुर की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके साथ अपमानजनक व्यवहार की वीडियो वायरल हो रही थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना लहजा सख्त कर लिया है। मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ सिंह, जस्टिस बीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने इस घटना पर अपना सख्त रुख अख्तियार करते हुए केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार को आदेशित किया कि इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ जो भी कार्रवाई की जाएगी, उसके बारे में अदालत को पूरी डिटेल दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा मीडिया में जो भी इस घटना के बारे में दिखाया गया है वो लोकतंत्र की भावनाओं के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई अब अगले शुक्रवार तक टाल दी है।Full View

Tags:    

Similar News