कोर्ट का सोरेन को सुप्रीम झटका- सुनवाई से इनकार कर दागा उल्टे सवाल
अदालत ने उल्टे सवाल दागते हुए हेमंत सोरेन से पूछा है कि आप यहां पर क्यों आए हैं।
नई दिल्ली। कथित जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय पहुंचे हेमंत सोरेन को कोर्ट ने सुप्रीम झटका देते हुए मामले पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। अदालत ने उल्टे सवाल दागते हुए हेमंत सोरेन से पूछा है कि आप यहां पर क्यों आए हैं।
शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित जमीन घोटाला मामले में की गई गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर उल्टा कोर्ट ने सुप्रीम सवाल दागते हुए पूछा है कि क्या आप हाईकोर्ट नहीं गए? यहां पर क्यों आए हैं?
यह टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि देश की अदालतें सभी के लिए खुली रहती है और हाई कोर्ट भी एक संवैधानिक अदालत है। उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने भी टेक्निकल ग्राउंड पर हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया था।