कोर्ट का सुप्रीम फरमान- बाबा रामदेव अदालत में हाजिर हो- बालकृष्ण को...

योग गुरु बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले भी नोटिस जारी करते हुए अदालत में बुलाया गया था।;

Update: 2024-03-19 05:58 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद के कथित भ्रामक विज्ञापन को लेकर बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण को अवमानना का नोटिस जारी करते हुए दोनों को दो सप्ताह के बाद अदालत में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव एवं पतंजलि के कर्ताधर्ता आचार्य बालकृष्ण को और मानना का नोटिस जारी करते हुए दोनों को दो सप्ताह के बाद कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट की ओर से पतंजलि आयुर्वेद के कथित भ्रामक विज्ञापन को लेकर यह सुप्रीम आदेश सुनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि योग गुरु बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले भी नोटिस जारी करते हुए अदालत में बुलाया गया था। कोर्ट ने 3 सप्ताह के भीतर पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर बालकृष्ण एवं योग गुरु रामदेव को सामान भेज कर 3 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा था। इसके अलावा देश की सर्वोच्च अदालत में पतंजलि आयुर्वेद के विज्ञापन प्रकाशित करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।

Tags:    

Similar News