ED को कोर्ट का सुप्रीम झटका- संजय सिंह को बेल पर रिहा करने का आदेश

4 अक्टूबर को गिरफ्तार करके जेल भेजे गए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह अब जेल से बाहर आएंगे।;

Update: 2024-04-02 09:31 GMT
ED को कोर्ट का सुप्रीम झटका- संजय सिंह को बेल पर रिहा करने का आदेश
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय की ओर से अभी तक दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले को लेकर फ्रंट फुट पर धुआंधार बैटिंग कर रही प्रवर्तन निदेशालय को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को बल पर रिहा करने के आदेश दिए गए हैं।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे कथित शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में पिछले साल की 4 अक्टूबर को गिरफ्तार करके जेल भेजे गए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह अब जेल से बाहर आएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत दिए जाने को अपनी मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी जाए।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं शराब घोटाला के आरोपी संजय सिंह की कस्टडी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछा था कि क्या उन्हें आगे भी कस्टडी में रखने की जरूरत है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि संजय सिंह ने 6 महीने जेल के भीतर रहकर गुजारे हैं।

Tags:    

Similar News