सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- AMU का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार
इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट की ओर से तीन जजों की बेंच के ऊपर छोड़ दिया गया है।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए बड़े फैसले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा फिलहाल बरकरार रहेगा। अपने कार्य दिवस के आखिरी दिन मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली सात जजों की बेंच ने यह फैसला सुनाया है।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सात जजों की बेंच ने फिलहाल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक संस्थान होने का फैसला सुनाया है।
हालांकि यह बात अभी तक भी विवादित है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अल्पसंख्यक संस्थान है अथवा नहीं? इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट की ओर से तीन जजों की बेंच के ऊपर छोड़ दिया गया है।
ऐसे हालातों में फिलहाल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पुरानी आरक्षण व्यवस्था की लागू रहेगी।