कोर्ट का NEET यूजी मामले की जांच ED को सौंपने से सुप्रीम इनकार

उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई फाइलों पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने साफ इनकार कर दिया है ।

Update: 2024-06-24 08:50 GMT

नई दिल्ली। देशभर में पूरी तरह से गर्म हो चुके NEET-UG पेपर लीक मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय को सौंपने की बाबत दाखिल की गई याचिकाओं को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच ईड़ी को सौंपने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच ने कहा है कि फिलहाल कोई कोई इमरजेंसी नहीं है और मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होने दे।

सोमवार को NEET-UG आदि परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ियों की जांच प्रवर्तन निदेशालय को सौंपे जाने के लिए याचिकाकर्ताओं की ओर से उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई फाइलों पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने साफ इनकार कर दिया है ।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेएस ओका एवं जस्टिस राजेश बिंदल की वेकेशन बेंच ने कहा है कि मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होने दे, क्योंकि अभी कोई इमरजेंसी नहीं है। याचिकाकर्ताओं की ओर से दाखिल की गई याचिकाओं में दोषियों के ऊपर मनी लांड्रिंग एक्ट के अंतर्गत भी कार्यवाही किए जाने की अपील की गई थी।Full View

Tags:    

Similar News