भूकंप के लगे झटके तो दहशत में घरों से बाहर निकल पड़े लोग

अफगानिस्तान और बांग्लादेश में भूकंप की तीव्रता 5.9 और 2.9 आंकी गई है।;

Update: 2025-04-16 04:12 GMT

नई दिल्ली। आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके लगने से दहशत में आए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल पड़े, हालांकि इस भूकंप में किसी के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके लगने की खबरें सामने आ रही है। बताया जाता है कि आज सुबह भी लगभग 5 बजे जम्मू कश्मीर के अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए । सुबह-सुबह जब भूकंप के झटका लग रहे थे तब दहशत में आए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकाल कर खड़े हो गए।

बताया जाता है कि जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भूकंप की तीव्रता 2.4 रही जबकि अफगानिस्तान और बांग्लादेश में भूकंप की तीव्रता 5.9 और 2.9 आंकी गई है।Full View

Tags:    

Similar News