कप्तान ने चलाई तबादला एक्सप्रेस- दो थानेदार एवं 5 सब इंस्पेक्टर किये..
पुलिस लाइन से शहर कोतवाली में वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दी गई है।;
बिजनौर। पुलिस कमांडर की ओर से जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के दृष्टिगत कई पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इस फेरबदल में दो इंस्पेक्टरों तथा पांच सब इंस्पेक्टरों को अब नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने मंगलवार की देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए जनपद की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के दृष्टिगत दो इंस्पेक्टर तथा पांच सब इंस्पेक्टर के तबादले करते हुए उन्हें अब नई जिम्मेदारियां सौंपी है।
पुलिस कमांडर की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक किरतपुर थाने पर क्राइम इंस्पेक्टर के रूप में तैनात उदयवीर सिंह को अब कोतवाली देहात का नया क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है। नहटौर के इंस्पेक्टर क्राइम धीरेंद्र गंगवार को यहां से तबादला कर मंडावर थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर नियुक्ति दी गई है।
सब इंस्पेक्टर ललित कुमार को किरतपुर से तबादला शेरकोट थाने पर भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर जगपाल सिंह का तबादला शेरकोट से किरतपुर थाने में किया गया है।
सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार को ताजपुर चौकी प्रभारी के पद से हटाकर अब मंडावर थाने की बालावाली चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। मंडावर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अमीर हसन का तबादला पुलिस अधीक्षक द्वारा अब थाना हल्दौर पर किया गया है।
इनके अलावा सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र मलिक को पुलिस लाइन से शहर कोतवाली में वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दी गई है।