जस्टिस बीआर गवई होंगे देश के 52 वें चीफ जस्टिस- इस दिन संभालेंगे काम
बीआर गवई देश के 52 वें चीफ जस्टिस के तौर पर अपना कामकाज संभालेंगे।;
नई दिल्ली। जस्टिस बीआर गवई देश की शीर्ष अदालत के 52 वें चीफ जस्टिस होंगे। मौजूदा सीजेआई ने अपने उत्तराधिकारी के नाम तौर पर उनके नाम की सिफारिश की थी। आगामी 14 मई से वह देश के नए चीफ जस्टिस का काम संभालेंगे।
बुधवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई के नाम की सिफारिश की है। देश के चीफ जस्टिस के तौर पर उनके नाम को मंजूरी के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है।
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना द्वारा अपने उत्तराधिकारी का नाम तय किए जाने के बाद अब जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई का भारत का 52 वां मुख्य न्यायाधीश बनना निश्चित हो गया है।
परंपरा के मुताबिक मौजूदा सीजेआई अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश उसी समय करते हैं जब कानून मंत्रालय की ओर से ऐसा करने का आग्रह उनसे किया जाता है।
मौजूदा सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल आगामी 13 मई को खत्म होने जा रहा है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के बाद वरिष्ठता सूची में जस्टिस बीआर गवई का नाम है, इसलिए जस्टिस खन्ना ने उनके नाम को आगे बढ़ाया है।
आगामी 14 मई को बीआर गवई देश के 52 वें चीफ जस्टिस के तौर पर अपना कामकाज संभालेंगे।