शादी में बज रहे डीजे पर गाना बदलने को लेकर हिंसा- युवक को मारी गोली
घायल हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए जिला मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।;
बिजनौर। शादी एवं अन्य समारोह में मनोरंजन के लिए बुलाए जाने वाले डीजे अब बड़े बवाल का कारण बन रहे हैं। डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद जब संघर्ष में तब्दील हो गया तो बारात में आए युवकों ने झगड़ा देख रहे 18 साल के युवक को गोली मार दी। घायल हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए जिला मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जनपद बिजनौर के मंडावर कस्बे के मोहल्ला शाह विलायत के एक निजी बैंकट हॉल में शादी समारोह आयोजित किया जा रहा था। इसी दौरान 18 वर्षीय सौरभ पुत्र अनिल अपने चाचा को बाइक देने के लिए शादी समारोह में पहुंचा था।
इसी दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारात में शामिल धामपुर के चार युवकों का स्थानीय लड़कों के साथ विवाद हो रहा था। सौरभ झगड़ा देखने के लिए जिस समय मौके पर रुका हुआ था तो बारात में आए युवकों ने उसे गोली मार दी।
सौरभ की कमर में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने से शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में सौरभ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर होना बताया है।