फरीदाबाद जा रहा ट्रक हाईवे पर पलटा- आम लूटने को उमड पड़ी भारी भीड़

हैदराबाद से आम लेकर जा रहा ट्रक बेकाबू होने के बाद सड़क पर पलट गया।;

Update: 2025-04-16 12:26 GMT

झांसी। हाईवे से होता हुआ हैदराबाद से चलकर फरीदाबाद जा रहा आम से भरा ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। हाईवे पर आम की मंडी लगी देख फल लूटने वालों की भारी भीड़ दौड़ पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आम लुटेरों की भीड़ को बड़ी मुश्किल से खदेड़ा।

बुधवार को रक्सा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में हैदराबाद से आम लेकर जा रहा ट्रक बेकाबू होने के बाद सड़क पर पलट गया।


हरियाणा के फरीदाबाद जा रहा ट्रक जैसे ही डोंगरी पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो अचानक से ट्रक बेकाबू होकर पलट गया, जिससे ट्रक के भीतर भरे आम सड़क पर दूर तक बिखर गए।

हाईवे पर आम बिखरे हुए देखकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ आम लूटने के लिए मौके पर पहुंच गई। इसी बीच ट्रक ड्राइवर बंटू सिंह और उसके चचेरे भाई सौरभ सिंह ने पुलिस को सूचना देकर मामले की जानकारी दी।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आम लूटने को उमड पड़ी भीड़ को मौके से खदेड़ा। बाद में सड़क पर दूर तक बिखरे आमों को इकट्ठा किया गया, इसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हो सका।Full View

Tags:    

Similar News