देशभर के ED दफ्तरों के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन- नेशनल हेराल्ड केस..

प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तरों के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया है।;

Update: 2025-04-16 12:05 GMT

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर दाखिल की गई चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस द्वारा देश भर के प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तरों के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया है।

बुधवार को कांग्रेस की अध्यक्ष रही सांसद सोनिया गांधी एवं सांसद राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नेशनल हेराल्ड अखबार एवं एसोसिएटेड जनरल लिमिटेड से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में दाखिल की गई चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस द्वारा देश व्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है।

राजधानी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुई है।


उल्लेखनीय है कि नेशनल हेराल्ड अखबार एवं एसोसिएटेड जनरल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लांड्री के मामले की सुनवाई आगामी 25 अप्रैल को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी।

प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार एवं एसोसिएटेड जनरल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में मंगलवार को ही पहली चार्जशीट दाखिल की थी, इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा एवं सुमन दुबे के नाम शामिल किए गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News