ख्वाजा होटल में देवी देवताओं के चित्र वाले नैपकिन पर हंगामा- संचालक...

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।;

Update: 2025-04-16 09:23 GMT

अलीगढ़। नॉनवेज होटल में देवी देवताओं के चित्र वाले नैपकिन इस्तेमाल किए जाने को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। हिंदूवादी संगठनों की ओर से किये जा रहे हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ख्वाजा होटल के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

महानगर के घंटाघर के निकट सुभाष चौक पर स्थित नॉन वेज ख्वाजा होटल पर 14 अप्रैल की रात हिंदूवादी संगठनों के लोगों को जानकारी मिली कि नॉनवेज होटल में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले नैपकिन पेपर का इस्तेमाल हाथ पोंछने के लिए किया जा रहा है।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस को घटना की सूचना दी। हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने आरोप लगाया कि होटल में मीट एवं बिरयानी जैसी नॉनवेज चीज पकाई और बेची जा रही है और ग्राहकों को देवी देवताओं के चित्र वाले नैपकिन हाथ पोंछने के इस्तेमाल के लिए दिए जा रहे हैं।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। हिंदूवादी संगठनों के हंगामे पर हरकत में आई पुलिस ने नॉनवेज होटल संचालक सलीम को हिरासत में लेते हुए उसे शांति भंग में पाबंद किया। मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए गए होटल संचालक को फिलहाल जमानत मिल गई है।

सीओ सर्जना सिंह ने बताया है कि मामले की लिखित शिकायत के बाद पुलिस की ओर से तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जमानत मिल गई है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News