प्लेटफॉर्म की सुंदरता को बनाई गई औरंगजेब की पेंटिंग पर पोती कालिख
उन मुस्लिम आक्रांताओं की तस्वीर यहां पर होने का क्या मतलब है?;
गाजियाबाद। प्लेटफॉर्म की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए बनाई गई औरंगजेब की पेंटिंग को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कालिख से पोत दिया और कहा जिन्होंने देश के मंदिरों को लूटा उन आक्रांताओं की तस्वीर क्यों?
शुक्रवार को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन पर हल्ला बोल करते हुए प्लेटफार्म की दीवारों पर बनाई गई औरंगजेब की पेंटिंग पर कालिख पोत दी है।
जय श्री राम का नारा लगाते हुए हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडे के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर औरंगजेब के चित्रों पर कालिख पोटनी शुरू कर दी। जिससे रेलवे स्टेशन पर भारी हलचल शुरू हो गई।
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की सुंदरता बढ़ाने के लिए यह पेंटिंग बनाई गई थी। भगवा रंग के झंडे के साथ काले रंग से औरंगजेब के चित्रों को काले रंग से पोत रहे हिंदू रक्षा दल के कार्य कर्ताओं को जब पता चला कि जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचने वाली है तो वह जय श्री राम का नारा लगाते हुए वहां से निकल गए।
जाने से पहले उन्होंने कहा है कि जिन्होंने देश के मंदिरों के साथ हिंदुस्तान को जमकर लूटा, उन मुस्लिम आक्रांताओं की तस्वीर यहां पर होने का क्या मतलब है?