युवक ने खुद का गला काटकर की आत्महत्या- मचा कोहराम
इसके बाद उसने कल अपने घर केरा रोड में गला को काट लिया।;
जांजगीर, छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के केरा रोड में शुक्रवार को एक युवक ने चाकू से खुद का गला काट लिया और उसकी मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक, युवक दीपक दास बार-बार गला काटने की बात करता था, वहीं वह शराब पीने का आदी था और मानसिक रूप से परेशान था। दीपक दास महंत, कोरबा में अपने ससुराल में रहता था और ड्राइवर का काम करता था। वह अपनी पत्नी के साथ अपनी मां के पास जांजगीर आया हुआ था। इसके बाद उसने कल अपने घर केरा रोड में गला को काट लिया।
उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है जहां आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल, मामले में परिजन का बयान लिया जा रहा है और मामले की जांच में सिटी कोतवाली पुलिस जुटी हुई है।