सेवा सुरक्षा बहाली के लिए टीचरों का धरना शुरू- तेज धूप और गर्मी में..

गर्मी के बावजूद हजारों शिक्षक अपनी लंबित पड़ी मांगों की बाबत उत्साहित है।;

Update: 2025-04-21 07:57 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की अगवाई में उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से राजधानी लखनऊ पहुंचे शिक्षकों ने शिक्षक सेवा सुरक्षा की बहाली के लिए इको गार्डन में धरना प्रदर्शन शुरू किया है। तेज धूप और गर्मी के बावजूद हजारों शिक्षक अपनी लंबित पड़ी मांगों की बाबत उत्साहित है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से राजधानी लखनऊ पहुंचे माध्यमिक शिक्षकों ने शिक्षक सेवा सुरक्षा बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर राजधानी के इको गार्डन में धरना प्रदर्शन शुरू किया है।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने धरना दे रहे टीचरों को संबोधित करते हुए कहा है कि सरकार शिक्षकों की लंबित मांगों का अविलम्ब निस्तारण करें, क्योकि अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से सजग शिक्षक अब चुप बैठने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश भर के 21000 शिक्षक पिछले पौने दो साल से सेवा सुरक्षा की बहाली को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार शिक्षकों की मांगों को अनदेखा कर रही है।

उन्होंने बताया है कि चयन बोर्ड अधिनियम 1982 के निष्क्रिय होने से पहले सेवा सुरक्षा की धारा 21, पदोन्नति की धारा 12 एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य के तदर्थ पदोन्नति की धारा 18 को सरकार की ओर से रद्द कर दिया गया है।

संगठन के साथ कई बार की गई वार्ता के बावजूद सरकार ने इन धाराओं को नए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 में नहीं जोड़ा है, जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में स्कूलों के प्रबंधक मनमाने तरीके से शिक्षकों का निलंबन एवं बर्खास्तगी कर रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News