जिला बदर हत्यारोपी को गाजे बाजे के साथ जिले से निकाला बाहर

सागर शुक्ला के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही को अंजाम दिया है।;

Update: 2025-04-21 12:14 GMT

कानपुर। जिला बदर की कार्यवाही को पूरा करने के लिए पुलिस ने हत्या के आरोपी को जिले से बाहर करने के लिए उसे माला पहनाई और गाजे बाजे के साथ सड़क मार्ग से ले जाते हुए उसे जिले की सीमा से बाहर खदेड़ा।

कानपुर की चकेरी पुलिस की ओर से पटेल नगर सुर्खी मशीन के पीछे चकरी निवासी शिव सागर शुक्ला के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही को अंजाम दिया है।

वर्ष 2023 में हत्या, जान से मारने का प्रयास, मारपीट, अवैध असलहा रखने तथा 7cl के अंतर्गत दर्ज मुकदमे के सिलसिले में पुलिस ने आरोपी शिवसागर को जेल भेजा था।

अब इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिवसागर के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की है और उसे बाउंड डाउन भी किया है।

एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरिश्चंद्र ने कार्य पालक मजिस्ट्रेट के तौर पर आरोपी के मामले की सुनवाई की और शिवसागर को जिला बदर किए जाने के आदेश दिए।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद चकैरी पुलिस ने आरोपी शिवसागर शुक्ला को खोज निकाला और उसे गाजे बाजे के साथ जिले से बाहर निकालने की व्यवस्था की।

चकेरी पुलिस आरोपी के मोहल्ले में पहुंची और मुनादी कराने के साथ ही जिला बदर के नोटिस को उसके घर के बाहर चस्पा किय।

इस दौरान आरोपी से आदेश की एक कॉपी पर हस्ताक्षर कराए गए और फिर उसे माला पहनकर जिला बदर के नोटिस की एक कॉपी हैंडोवर करने के साथ मुनादी कराते हुए जिले की सीमा से बाहर ले जाकर छोड़ दिया।Full View

Tags:    

Similar News